उत्तर- मध्य रेलवे के तहत आने वाले राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ और रेलवे के वाणिज्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों और लोकल ट्रेनों से 112 यात्रियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा है. आरपीएफ की टीम ने स्टेशन पर रुकने वाली ज्यादातर ट्रेनों की चेकिंग कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेलवे की इस कार्रवाई से बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ की टीम और रेलवे के वाणिज्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों और लोकल ट्रेनों में से 112 यात्रियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा. इन यात्रियों में से 64 यात्रियों को धारा 137 के तहत, 45 यात्रियों को धारा 138 के तहत और तीन यात्रियों को धारा 145 के तहत कार्रवाई कर 36 हजार 270 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Kf79MS
0 comments:
Post a Comment