कोटा में कॉलेजों में नया सत्र चालू होते ही छात्रों के धरने-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को आर्ट्स कॉलेज में भवन निर्माण की मांग को लेकर गवर्मेंट कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज से कलेक्ट्री तक सरकार का पुतला बनाकर शव यात्रा निकाली और कलेक्ट्रेट पर सरकार का पुतला फूंका. इस बीच उन्होंने चौराहे पर रास्ता जाम भी किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कॉलेज के विघटन के बाद से ही आर्ट कॉलेज के छात्र नए भवन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उसके बाद भी सरकार की ओर से आर्ट कॉलेज के लिए नए भवन की व्यवस्था नहीं की गई. इसके चलते नवागन्तुक छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मांगे पूरी नहीं होने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. (कोटा से ओमप्रकाश की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2tz8qUQ
0 comments:
Post a Comment