अजमेर में मानसून की पहली बारिश ने लोगों को गर्मी के तीखे तेवरों से राहत पहुंचाई है. सुबह करीब तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक अजमेर में रिमझिम बारिश हुई. कभी तेज कभी मध्यम लगातार बारिश के दौर से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अजमेर शहर के अलावा, जिले के केकड़ी , किशनगढ, नसीराबाद, पुष्कर सहित आसपास के इलाकों मे भी इन्द्रदेव मेहरबान हुए. बारिश की फुहारों के साथ ही किसानों के चहरे भी खिल उठे. बारिश के चलते खुशनुमा हुए मौसम से शहरवासियों को भी राहत मिली. (अभिजीत दवे की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Ke1A1d
0 comments:
Post a Comment