अलवर शहर में बीते बुधवार की रात मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से सड़कों पर तीन फीट तक पानी बहने लग गया और घरों में पानी घुस गया. बारिश की वजह से शहर के दिल्ली दरवाजा बाहर दो मकान ढह गए और सड़क भी धंस गई. पड़ोस में सीवरेज लाइन में लीकेज की वजह से शहजाद खान और मोहम्मद खान के मकान ढह गए. इससे मकान मकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गए. मकान में दरार आने के बाद परिजन घर से बाहर निकल गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. मकान के गिरने के बाद पीड़ितों ने नगर परिषद के अधिकारियों को सूचना दी. पीड़ितों ने कहा कि उन्होंने तीन माह पूर्व नगर परिषद में शिकायत की थी कि पड़ोसी के सीवरेज टैंक में लीकेज होने की वजह से उनके मकानों को खतरा है. लेकिन इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. (राजेंद्र प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KfMk3W
0 comments:
Post a Comment