राजसमन्द के खमनोर तहसील के सभी बाजार मंगलवार को स्वैच्छिक बंद है. बाजारों मे चप्पे-चप्पे पर एतिहातन पुलिसबल तैनात है. करीब पंद्रह दिन पूर्व खमनोर के उप सरपंच राकेश श्रीमाली का शव संदिग्ध हालात मे पेड़ से लटका मिला था. परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई थी. घटना के पंद्रह दिन बाद भी पुलिस इस हत्याकांड का राज नहीं खोल पाई.जिसके चलते मंगलवार को सर्व समाज द्वारा बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि चाय, पान और आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. चाय और पान बेचने वालों ने भी स्वैच्छा से बंद रखकर समर्थन दिया है. सुबह गांव के हजारों लोग बस स्टैंड पर जमा हुए और हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाने के चलते पुलिस को आड़े हाथों लिया. इसके बाद सभी ने कस्बे मे रैली निकाली और तहसीलदार को ज्ञापन देकर मामले के खुलासे की मांग की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uGQyqR
0 comments:
Post a Comment