सुजानगढ़ में श्री सनातन संस्कार सेवा समिति की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में बुधवार की रात राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के मंत्री राजकुमार रिणवा ने शिरकत की. रिणवा का महंत स्वामी कानपुरी महाराज ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. उसके बाद आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं का मंत्री ने अभिनंदन किया. उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए रिणवा ने कहा कि मां के तीनों रूपों की पूजा नवरात्रि में एक साथ होती है. राजस्थान में गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की संस्कृति का समावेश अब नवरात्रि में देखने को मिलने लगा है जो राजस्थानी की संस्कृति को और अधिक समृद्ध बनाएगी. कार्यक्रम में विधायक खेमाराम मेघवाल सहित अनेक भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NPVfG2
0 comments:
Post a Comment