मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने वाले एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में पंखे से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो एक ऑरकेस्ट्रा में काम करता है. बताया जाता है ऑरकेस्ट्रा में काम करते हुए साथी कलाकार रेशमा से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन परिवार के विरोध पर दीपक ने अपना घर छोड़कर प्रेमिका के घर पर रहने लगा. वारदात के बाद दीपक के परिजनों ने रेशमा पर दीपक की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए तहरीर में परिजनों ने प्रेमिका को ही हत्यारोपी बनाया है. हालांकि प्रेमिका रेशमा ने आरोपों से इनकार किया है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन अभी पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2SIEh0h
0 comments:
Post a Comment