धौलपुर के जिला रोजगार कार्यालय परिसर में कैम्पस रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. जिला रोजगार अधिकारी रघुवीर सिंह मीना ने बताया कि शिविर में 310 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिसमें गिन्नी फिलामेन्ट ने 29, जय अम्बे बायोटैक ने 13, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 4 बेरोजगारों का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया. स्किल प्रशिक्षण के तहत आरएसएलडीसी ने 6 और पीएनबी आरसेटी ने 17 बेरोजगारों का चयन किया. शिविर में कुल 69 बेरोजगार लाभान्वित हुए. जिसमें रोजगार हेतु 46 और प्रशिक्षण हेतु 23 आशार्थियों का चयन किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2kzbf3j
0 comments:
Post a Comment