राजसमंद नगर परिषद द्वारा नवनिर्मित अत्याधुनिक सब्जी मण्डी के लोकार्पण को अभी एक माह भी नहीं हुआ और व्यापारियों द्वारा अब उसका विरोध शुरू कर दिया गया है. सोमवार को द्वारकेश सब्जी मण्डी कांकरोली के व्यापारियों ने मण्डी बंद रखी और मण्डी के ताला लगाकर धरना दिया. गेट पर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर व्यापारी कलेक्ट्र पंहुचे और सभी को जगह आंवटित करने की मांग की. व्यापारियों ने कहा कि दुकानों के आवंटन मे धांधली हुई है. कुछ चहेतों को दो से तीन जगह आवंटित कर दी गई.जबकि जरूरतमंद और बीस वर्षों से यहां सब्जी का व्यापार कर रहे लोगों को इससे महरूम रखा गया है. (तरुण की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2K87TmX
0 comments:
Post a Comment