राजस्थान के प्रतापगढ जिले के बम्बोरी ग्राम पंचायत के हड़मतिया जागीर गांव में उस समय हडकम्प मच गया जब लाल चन्द मीणा के रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. अचानक लगी आग से घरवाले घबरा गए और घर से बाहर निकल गए. इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, आग तेज हो चुकी थी. बढ़ती आग को देखकर घरवाले बाहर आ गए. इसके बाद सिलेंडर में जोर का धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि रसोईघर की छत उड़ गई. जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण अचानक सिलेंडर में आग लग गई और गैस विस्फोट से रसोई घर की छत उड़ गयी. इस हादसे में एक मोबाइल सहित घरेलु सामान आग की भेंट चढ़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. (प्रतापगढ़ से अशोक शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2tPxhml
0 comments:
Post a Comment