भरतपुर में सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई फिर से शुरू हो गई है. प्रशासन ने शुक्रवार को कुम्हेर गेट क्षेत्र में क्रेन और जेसीबी की मदद से दर्जनों अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया. अतिक्रमण हटाते समय लोगों ने विरोध किया और प्रशासन पर गलत तरीके से बिल्डिंगों को तोड़ने का आरोप लगाया. कई बार गुस्से में लोगों ने अधिकारियों को खरी खोटी भी सुनाई. पुलिस की सख्ती के बाद अतिक्रमणकारियों को शांत कर दिया गया. कुम्हेर गेट चौराहे के आसपास की दुकानों और अपने आशियानों को टूटता देख महिलाओं के आंसू छलक उठे और अधिकारियों के सामने गुहार लगाती रही.लेकिन, अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी. वहीं कई लोगों ने कार्रवाई से पहले अपने आप ही अतिक्रमण हटा लिए. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. (भरतपुर से शिव कुमार वशिष्ठ की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KsrKNb
0 comments:
Post a Comment