श्रीगंगानगर में किसान लगातार गंग नहर में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. समस्या का समाधान नहीं दिखने और सिंचाई विभाग के रवैए से परेशान होकर शुक्रवार को किसानों ने महाराजा गंगा सिंह चौक पर पड़ाव डाल दिया. किसानों का कहना है कि खरीफ़ की बिजाई के लिए बार-बार सिंचाई विभाग को आग्रह के बावजूद भी गंग नहर में उनके हिस्से का पानी नहीं दिलाया जा रहा. किसानों का कहना है कि 1850 क्यूसेक पानी की जरूरत इन दिनों है. लेकिन महज 1200 से 1300 क्यूसेक पानी नहरों में चल पा रहा है. इसके कारण फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा. किसानों का कहना है कि इन दिनों मौसम में बूंदाबांदी और इलाके में बारिश का सीजन चल रहा है. लेकिन बरसात का पानी के अलावा नहर के पानी की भी जरूरत है. अगर फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया तो फसलें फसलें बर्बाद हो जाएंगी. (राकेश मितवा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lG1Bfw
0 comments:
Post a Comment