अजमेर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथी भाटा पावर हाउस के सामने स्थित एक बहुमंजिला इमारत को सीज़ किया है. निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बहुमंजिला इमारत में चल रहे कार शोरूम सहित कई दफ्तरों को सीज़ कर दिया. बताया जा रहा है कि इमारत का आवासीय नक्शा स्वीकृत है. जबकि इस पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी. जिसको लेकर निगम की ओर से तीन बार नोटिस भी जारी हो चुका था. नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर शुक्रवार को निगम के दस्ते ने पुलिस बल की मौजूदगी इमारत को सीज कर दिया. निगम की कार्रवाई की खबर मिलते ही इमारत का मालिक और कुछ स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया, लेकिन निगम के दल ने उनकी एक नही सुनीं और इमारत को सीज़ करने के साथ ही 90 दिन की सीज़ का नोटिस चस्पा कर दिया. (अभिजीत दवे की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lJ9vFh
0 comments:
Post a Comment