भीलवाड़ा के गुलाब पेट्रोल पम्प के पास देर रात्री को सुभाष नगर थाना पुलिस ने अवैध गांजा ले जाते दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से करीब 24.5 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सुभाष नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गंगाराम ने कहा कि बुधवार की रात रात 3 बजे गश्त के दौरान 2 व्यक्तियों को गुलाब पेट्रोल पम्प के पास रोका गया. उनसे पुछताछ में उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर उनकी तलाशी ली गई तो गिप्ट पैंकिंग में 24.5 किलो गांजा बरामद हुआ. उनसे पूछताछ में उन्होने अपना नाम हरिपुरा ग्राम निवासी रामप्रसाद माली और राजू माली बताया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2L8Pcfk
0 comments:
Post a Comment