बिहार में मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की योजना बनाते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिले के गायघाट के कांटा स्टेट बैंक के पास ये सभी बदमाश जुटे हुए थे और रेकी कर रहे थे. इनकी योजना थी कि ज्यादा निकासी करने वाले ग्राहक या फिर बैंक को निशाना बनाया जाए लेकिन उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पूर्वी गौरव पांडे की टीम ने धावा बोल दिया और सभी को दबोच लिया. इनकी निशानदेही पर लूट की छह बाइक को बरामद किया गया जबकि इनके पास तीन देशी कट्टा, चार गोली और सात मोबाइल भी बरामद किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने बताया कि इन लोगों ने अपराध कबूल किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक मुन्ना स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक का कर्मी है जो इन लूटेरों को अंदर की जानकारियों देता था. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2lKSH0B
0 comments:
Post a Comment