करौली जिला स्थापना की 21 वीं वर्षगांठ पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जनभागीदारी नहींं होने और अधिकारियों की बेरुखी के कारण महज औपचारिकता बनकर रह गए. कार्यक्रमों की शुरुआत मदनमोहनजी मंदिर में मंगला आरती के साथ हुई. इसके बाद पुलिस चौकी के समीप नगाड़खाने दरवाजे से 'रन फॉर करौली' दौड़ का आयोजन हुआ. 'रन फॉर करौली' को कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर मौजूद रहे. रन फॉर करौली में आमजन के अलावा सरकारी अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी नदारद रहे. स्कूली छात्र- छात्राओं की रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न हुई. इसके बाद जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ 11 बजे से शुरू होने वाले शिविर में 1 बजे तक न आयोजक नजर आए और न रक्तदाता. यही हाल कलेक्ट्रेट के टाउन हॉल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता की रही, कुछ स्कूलों के बच्चे ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2O0dbz2
0 comments:
Post a Comment