शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को अजमेर के वैशाली नगर स्थित राजकीय विद्यालय में 24 लाख की लागत से तैयार हुए तीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया. साथ ही विद्यालय में हुए नवाचार के तहत वहां लगी बॉयो मेट्रिक मशीन का भी शुभारंभ किया. देवनानी ने इस मौके पर बच्चों और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हुए आमूल परिवर्तन के चलते प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है लेकिन पहले पायदान पर आने के लिए अभी और मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षक अपना पूरा योगदान दें और बच्चों को बेहतर तालीम देकर राष्ट्र का निर्माण करें . देवनानी ने सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि को लेकर भी शिक्षकों को निर्देश दिए और कहा कि हर शिक्षक अपने स्तर पर पांच बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2mN7DM6
0 comments:
Post a Comment