राज्य सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत मंगलवार को इस साल की यात्रा के लिए पात्र लाभार्थियों की लॉटरी निकाली गई. शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और कलेक्टर आरती डोगरा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के 468 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों के नामों की लॉटरी निकाली. देवस्थान विभाग की ओर से संचालित इस योजना में हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा करने वालों की संख्या 302 और रेल के जरिए तीर्थ यात्रा करने वालों की संख्या 166 रही. कुल 17 तीर्थ स्थानों के लिए जल्द ही शुरू होने वाली तीर्थ यात्रा के लिए लॉटरी निकाली गई .इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर के लिए भी अजमेर संभाग से 11 लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमें से 5 अजमेर जिले के हैं. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाती है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NEWKYQ
0 comments:
Post a Comment