जोधपुर संभाग के सबसे बड़े एमडीएम अस्पताल स्थित महिला विंग में भामाशाहों ने गर्भवती महिलाओं को बड़ी सौगात दी है.अस्पताल स्थित जनाना ओडीपी के प्रतीक्षालय में गर्भवती महिलाओं के लिए 25 बेंच व तीन पंखो की व्यवस्था भामाशाहों ने कर दी है.जोधपुर वस्त्र व्यापर दलाल संघ व वर्षा जैन मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से यह सौगात दी गई है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़ ने गुरुवार को प्रतीक्षालय में लगी सभी बेंचो का फीता काटकर उद्घाटन किया.उद्घाटन के बाद प्राचार्य डॉ राठौड़ ने भामाशाहोंं को धन्यवाद देकर आगे भी मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया. भामाशाहों ने भी अपने संघ व ट्रस्ट की ओर से अस्पतालों में सहयोग जारी रखने की बात कही.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JCjvcN
0 comments:
Post a Comment