मध्यप्रदेश के मंदसौर सहित देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बच्चियों से बढ रही दुष्कर्म की घटनाओं से नाराज झालावाड़ के लोग सड़कों पर उतर आए. शहर के नागरिकों ने शहर के गढ़ परिसर से शहीद निर्भय सिंह सर्किल स्मारक तक शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मशाल जुलूस निकाला और बच्चियों से बढ रही दुष्कर्म की घटनाओं के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान जुलूस में हर आम व खास सहित महिलाओं और बच्चों ने भी बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के प्रति अपनी नाराजगी जताई. जुलूस में शामिल महिलाओं ने कहा कि बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को तुरंत फांसी पर लटका देना चाहिए. मंदसौर की घटना से नाराज महिलाओं ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को फांसी दे.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lX6zF8
0 comments:
Post a Comment