भरतपुर के मिनी सचिवालय में राजस्व संबंधी प्रक्रिया और उनके निस्तारण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे . राजस्थान राजस्व मंडल के सदस्य द्वारका लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में राजस्व न्यायालय की प्रक्रिया और लंबित प्रकरणों के निस्तारण के तरीके बताए गए. साथ ही राजस्थान भू राजस्व अधिनियम और लैंड रेवेन्यू एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी गई. जिला कलेक्टर संदेश नायक की मौजूदगी में आयोजित कार्यशाला में रिसीवर नियुक्त करने, हिंदू लॉ के तहत विभाजन के प्रावधान ,राजकीय भूमि की सुरक्षा एवं देखभाल, बेंच और बार के बीच आपसी समन्यवय के साथ न्यायिक प्रक्रिया अपनाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया . इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय गोदारा ,SDM पुष्कर मित्तल ,अनिल बाष्णेय के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Oi3zQC
0 comments:
Post a Comment