धौलपुर नगर परिषद की मनमानी शहर में आमजन के साथ दुकानदारों के रोजगार पर भी भारी पड़ रही है. चार दिन पूर्व नालों की कराई सफाई का कीचड़ दुकानों के सामने जमा होने से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है तो वही लोगों का बदबू से जीना दुश्वार हो रहा है. दुकानों और घरों के रास्ते बंद हो गए हैं. साथ ही ग्राहकों का आना जाना बंद हो रहा है. नगर परिषद की हठधर्मिता से शहरवासियों का जीवन नारकीय बन गया है. जिसके चलते दुकानदारों में खासा रोष है. धौलपुर शहर में दरसअल चार दिन पूर्व नगर परिषद ने शहर के मुख्य बाजारों के नालों की सफाई कराई थी. लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी कीचड़ और गंदगी को दुकानों और घरों के सामने पड़ा छोड़ गए. जिससे दुकानों और घरों के रस्ते बंद हो गए. दुकानों और घरों के सामने पड़ी गंदगी से अब दुर्गंध आने लगी है. बीमारी फैलने की आशंका भी लोगों को सता रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2m7R112
0 comments:
Post a Comment