सरदारशहर नगरपालिका की मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक में सत्तापक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. पार्षदों ने वार्डो में काम नही होने का आरोप भी लगाया. शहर की जनता के विकास की बात करने वाली नगरपालिका में कभी कोरम के अभाव में कभी किसी और कारण से हर बार बैठक स्थगित होने से शहर का विकास रुका पड़ा है. 25 सालों के बाद जनता ने भाजपा को नगरपालिका की सत्ता सौंपी थी. भाजपा की नगरपालिका में भाजपा के पार्षदों ने कई बार चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. खुद के पार्षदों के बीच हंगामें के कारण चेयरपर्सन बैठक को स्थगित करके सदन से चली गईं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पार्षदों ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जनता के हितों की बात न होकर अपने पार्षदों के सवालों के जवाब नही देने से चेयरमैंन ने फिर बैठक को स्थगित कर दिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2mn7Ghj
0 comments:
Post a Comment