खाजूवाला उपखंड के दंतोर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति न होने के कारण ग्रामीणों व बच्चों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. साथ ही समय रहते शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. खाजूवाला उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों मेंं पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहींं होने के कारण छात्र- छात्राओं को पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है. यही हाल इन दिनों दंतोर मंडी के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय का है. शिक्षक नहींं होने के कारण बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं. इस समस्या को लेकर ग्रामीण स्कूल के अंदर धरने पर बैठ गए हैं. वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि स्कूल मेंं पर्याप्त शिक्षक भेजे जाएं ताकि गांव के बच्चों को शिक्षा मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहींं होगी तब तक हम स्कूल में धरने पर बैठे रहेंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LmrNal
0 comments:
Post a Comment