श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह कंवर सिंह पुरा गांव के पास एफएफबी छोटी नहर में एकाएक कटाव आ गया. सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान ने नहर में पहले रिसाव देखा तो इस बारे में आसपास के किसानों को बताया. तब तक नहर में 20-30 फीट का कटाव आ चुका था. नहर में कटाव आने के कारण कई बीघा खेतों में पानी भर गया. मौके पर पहुंचे लोगोंं ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, तब तक किसान इस छोटी नहर में आए कटाव को रोकने का प्रयास करने में जुट गए. आगे से नहर में पानी बंद भी किया जा रहा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2O1hwlN
0 comments:
Post a Comment