जयपुर के रवीन्द्र मंच पर गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर किंकिंणी अकादमी की ओर से संगीत एवं नृत्य संध्या का आयोजन हुआ. समारोह में करीब 60 शिष्यों ने परंपरागत तरीके से संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से अपने गुरु का वंदन किया. कार्यक्रम का आरंभ अनिल सक्सेना रचित अभिनंदन गीत और गायत्री मंत्र गायन से किया गया. इसके बाद नन्हें-मुन्हे शिष्यों ने शिव वंदना प्रस्तुत की उसके बाद गाई गई गणपति गज वन्दन पर कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया. बच्चों ने नृत्य नाटिका के जरिए कृष्ण और मीरा बाई के जीवन की प्रमुख घटनाओं को जीवंत किया. नृत्य नाटिका के बच्चों ने मीरा बाई की कृष्ण भक्ति से लेकर उनके जीवन संघर्ष को प्रदर्शित किया.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LsaQQ7
0 comments:
Post a Comment