नागौर के एसडीएम परसाराम टाक ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी ढो रहे के आठ डंपरों को सीज किया है. एसडीएम ने नागौर के डेह चौराहे पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसडीएम के पहुंचते ही डंपर चालकों में हड़कंप मच गया. डंपर चालक बजरी को मौके पर खाली कर भागने लगे. कई डंपर चालक बजरी को खाली कर भाग गए लेकिन एसडीएम की टीम ने पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग की, जिसके चलते टीम पूरी कार्रवाई को सफलता के साथ अंजाम दे सकी. मौके से भागने वाले डंपर चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JjdlhH
0 comments:
Post a Comment