सुपौल में एनएच- 57 पर बस डिवाइडर से टकरा गई. इसमें 3 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घायलों को पीएचसी निर्मली में भर्ती किया गया है.घायलों में पुलिस लाइन सुपौल की एक महिला कांस्टेबल भी सामिल है.घटना निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही की है. बताया जा रहा है कि दुर्गा ट्रेवल्स बस सुपौल से दरभंगा जा रही थी.(अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2mF1im1
0 comments:
Post a Comment