श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन की पांच इकाइयों को बंद करने का आदेश का विरोध होने लगा है. इसको लेकर लोगों आक्रोश पनप रहा है. इसी को लेकर बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गगनदीप सिंह विडिंग ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड अपने नाम कर खिताब जीता था. उसी थर्मल सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट को राज्य सरकार ने कबाड़ बना कर रख दिया है. लंबे समय से इकाइयों को बंद रखा गया है और अब कोयला आपूर्ति महंगी होने का हवाला देकर थर्मल को एक वर्ष के लिए बंद करने की जो साजिश रची जा रही है. अगर ऐसा होता है तो यूथ कांग्रेस व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी.प्रदर्शन के दौरान एहतियातन सिटी पुलिस ने उपखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार को बन्द दिया जिससे कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया. (श्रीगंगानगर से रवि विश्नोई की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2u3BrqV
0 comments:
Post a Comment