राजस्थान के अलवर से एक बार फिर भीड़ पर गो तस्करी के शक में एक आदमी की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है. घटना अलवर के रामगढ़ की है. बताया जा रहा है कि एक शख्स पशु लेकर जा रहा था लेकिन उसी वक्त भीड़ ने उसे घेर कर पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, हरियाणा स्थित अपने गांव से दो गायें रामगढ़ के लालवंडी जा रहा था, तभी भीड़ ने उस पर हमला किया था. इससे पहले भी अलवर में ऐसी ही घटना देखने को मिली थी जहां पहलू खान को गोतस्करी के आरोप में भीड़ ने पीट- पीटकर हत्या कर दी थी.न्यूज 18 इंडिया संवाददाता भवानी सिंह के मुताबिक, ये घटना उस इलाके में हुई जहां कथित गोरक्षक सक्रिय हैं. ये गोरक्षक ट्रक और गाड़िया रोकते हैं और पैसा वसूलते हैं. पुलिस की तफ्तीश जारी है. अभी तक सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. देखें वीडियो.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Lc0nYB
0 comments:
Post a Comment