झुंझुनूं के बीडीके अस्पातल में प्रसव के बाद नवजात की मौत होने से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने से नवजात की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने शांत करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार नूआं गांव के पींटु मेघवाल की पत्नी सुमन को प्रसव पीड़ा होने पर डॉ. सुमन भालोठिया को दिखाया गया. डॉक्टर ने तीन-चार दिन बाद डिलवरी होना बताया, लेकिन प्रसव पीडा होने के बाद सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉ. सुमन को कई बार फोन किए, लेकिन उन्होंने जवाब नही दिया और नींद खराब करने की बात कहीं. सूचना पर कोतवाली पुलिस और पीएमओ आरएस गोठवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों के बात की. कार्यवाहक पीएमओ अनिल महलावत ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करवाया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JOXibv
0 comments:
Post a Comment