छपरा के लहलादपुर में क्लासरूम में सोते हुए शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्लासरूम में सो रहे शिक्षक का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कथित रूप से जिले के तमनपुरा मध्य विद्यालय में शिक्षक के सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड और वायरल होने के बाद लोगों के द्वारा तरह तरह की चर्चाएं और कमेंट किए जा रहे है. हालांकि न्यूज़18 इस वीडियो की सत्यता का दावा नहीं करता है. वीडियो बनाते वक्त कुछ बच्चों ने गुरूजी के मुंह के सामने शरारत भी की है, फिर भी मास्टर साहब खर्राटा भरते रहे. इस बात की जानकारी जब स्कूल के दूसरे शिक्षकों को हुई तो छात्रों पर वीडियो डिलीट करने का दवाब बनाया गया, लेकिन छात्रों ने वीडियो डिलीट करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में क्लास रूम में सो रहे शिक्षक ने अपने आपको शुगर की बीमारी से ग्रस्त बताया है. बीमारी से ग्रस्त होने की वजह से उन्हें ज्यादा नींद आती है. वहीं बीइओ मिथलेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2AdlkNK
0 comments:
Post a Comment