अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविधालय में पार्किंग शुल्क हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांग को लेकर प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा. छात्रनेता शिवप्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया कि संभाग का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय है. जहां दूर-दूर से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. लेकिन यहां आकर उनको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.उन्होंने बताया कि कालेज प्रशासन को इस पार्किंग शुल्क से फ्री रखा गया है. जबकि विद्यार्थियों से 10 रुपए प्रति वाहन चार्ज लिया जा रहा है जो कि जायज नहीं है. छात्रों ने पार्किंग शुल्क फ्री नहीं करने पर आगे आंदोलन की चेतावनी दी है. (दीपक दाधीच की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KFXSwF
0 comments:
Post a Comment