उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में बीती गुरूवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने जम कर हंगामा किया. बदमाशों ने थाना इलाके की आधा दर्जन कॉलोनियों में दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिए. हालांकि उनकी यह हरकत कालकामाता रोड पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा रहा है कि पीछे बैठे युवक के हाथ में लोहे की रोड है और वह कारों के शीशे तोड़ रहा है. घटना के बाद लोग जब घरों के बाहर निकले तो दोनों बदमाश बाइक ले कर वहा से फरार हो गए.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाशने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि दोनों बदमाश जल्द उनकी गिरफ्त में होंगे. वहीं बदमाशों की इस हरकत से जिन लोगों का नुकसान हुआ है,उनमें काफी गुस्सा है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KhDCSO
0 comments:
Post a Comment