डूंगरपुर जिले से 49 तीर्थयात्रियों का एक दल गुरुवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ है. शहर के नवा महादेव मंदिर परिसर से परिजनों ने यात्रियों को फूलमालाएं पहनकर धार्मिक यात्रा के लिए रवाना किया. इस तीर्थ यात्रा के संयोजक दुर्गेश खोईवाल ने बताया की यात्रियों का दल अमृतसर, जम्मू और बालटाल होते हुए 12 जुलाई को अमरनाथ पहुंचेगा और बाबा बर्फानी के दर्शन कर 20 जुलाई को वापस डूंगरपुर लौटेगा. जत्थे में जिला मुख्यालय सहित हथाई, सांसरपुर, पाड़ली थाना और खेरवाडा गांवो के तीर्थयात्री शामिल हैं. (जयेश पंवार की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KQyKjJ
0 comments:
Post a Comment