पिछले कई दिनों से हो रही भारी बरसात के चलते पाली जिले के कई नदी नाले उफान पर है. सुरक्षा के अभाव में लोग नाले को पार करने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं. खिंवाड़ा के पास गुड़ा ठाकुरजी बरसाती नाला भी पिछले दो दिनों से उफान पर है और लोग तेज चलते नाले में लोग नाले को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को भी तेज बहते नाले से ट्रेक्टर को निकलता देख छोटे वाहन चालक भी नाले को पार करने की जुगत लगा रहे हैं. नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार फंस गया, लेकिन लोगों की सहायता से युवक को नाले से बचा लिया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2mouixX
0 comments:
Post a Comment