भीलवाड़ा में पिछले सात दिन से हो रही उमस के बाद बुधवार दोपहर को बादल बरस पड़े.जिसके कारण लोगों को उमस से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई. शहर का मौसम सुहावना होने के कारण भी लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. शहर में 7 दिन से हो रही उमस के कारण कुलर-पंखे फेल हो गए थे. जिसके कारण लोगों का घर में और बाहर रहना भी दुभर हो रहा था. बुधवार की सुबह शहर में बादल छा गए और दोपहर होते-होते जमकर बरस गए. बरसात ने लोगों को उमस से जहां राहत प्रदान की तो वहीं खेतों में बुवाई का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर छा गई. (प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2u4Fh3g
0 comments:
Post a Comment