साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामल् में कौन नंबर 1 बनेगा? इसको लेकर गजब की रस्सीकसी चल रही है. वैसे तो अभी नंबर 1 पर द. अफ्रीका के एडेन मार्कराम 660 रनों के साथ हैं. लेकिन वह ज्यादा दिनों तक इस नंबर पर रहने वाले नहीं है क्योंकि आने वाले दिनों में यह जंग विराट कोहली बनाम जो रूट होने वाली है. क्योंकि इस साल के बाकी महीनों में इंग्लैं-भारत को ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने हैं. ये दोनों टीमें आने वाले दिनों में चार टेस्ट आपस में खेलेंगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कौन नंबर 1 बनेगा.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2vpBpLK
0 comments:
Post a Comment