कर्मभूमि सेवा संस्थान व सरदारशहर प्रेरणा मंच के तत्वावधान में आयोजित तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इन दोनों संस्थानों ने इस बार यात्रा में 501 फुट का तिरंगा बनाकर यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया. ताल मैदान से निकली यात्रा में ऊंट, घोड़ी व बैंड बाजों के साथ लोग देशभक्ति के नारों के साथ मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे, जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया. विधायक भंवरलाल शर्मा, चेयरमैन सुषमा पींचा, उीएसपी भंवरलाल मेघवाल, थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया आदि नेताओं ने आकर देशभक्ति की इस बयार में कस्बे की इस एकता को देखकर इस एकता के लिए आभार जताया. यात्रा के समापन पर यात्रा में सहयोग देने वाली स्कूलों व कलाकारों का सम्मान किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vSVBWk
0 comments:
Post a Comment