नॉटिंघमशायर के ओपनर रिकी वेसल्स ने टी20 ब्लास्ट में वॉरसेस्टशायर के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और आनन-फानन में 9 छक्के लगाने के साथ 55 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से उन्होंने 54 रन सिर्फ छक्कों के सहारे ही बनाए. उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी टीम ने मैच 18.1 ओवरों में ही 5 विकेट से जीत लिया. वेसल्स ने इस दौरान 98.18 फीसदी रन सिर्फ छक्कों के सहारे बनाए. वेसल्स के नाम अब टी20 मैचों में बिना कोई चौका लगाए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड हो गया है. साथ ही वह बिना कोई चौका लगाए 7 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वेसल्स के पहले नौ खिलाड़ियों ने बिना कोई चौका लगाए 7 छक्के जमाए हैं.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2BcdLYk
0 comments:
Post a Comment