देश भर में भारत का 72वां स्वाधीनता दिवस जहां तिरंगा फहराकर मनाया गया वहीं टोंक जिले के छोटे से कस्बे के वासियों नें बुधवार की रात दीपोत्सव मनाकर राष्ट्रप्रेम की अनूठी मिसाल पेश की. यहां शाम गहराने के साथ ही महिलाओं ने सजधज कर अपने-अपने घरों के बाहर दीपक जलाए . बाद में सभी कस्बेवासी सार्वजनिक चौक पहुंचे व वहां भारत माता के चित्र के समक्ष दीपकों को सजाकर उनसे रंगोली बनाई . लगभग एक घंटे तक चले इस आयोजन में कस्बेवासी देशभक्ति के तरानों पर झूमते नज़र आए . ग़ौरतलब है कि इस आयोजन को लेकर कस्बेवासियों ने पांच दिन पूर्व कस्बे में रैली भी निकाली थी स्वाधीनता दिवस की शाम सभी कस्बेवासियों से अपने घरों के समक्ष दीपक जलाए जाने का आह्वान किया था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vP4XlX
0 comments:
Post a Comment