दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से एक सूने मकान में चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. जब मकान मालिक अपने घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा देखा और सामान भी बिखरा हुआ था. इधर सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी भगवान सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. जानकारी मिली है कि मेहन्दीपुर बालाजी कस्बे में रहने वाले मकान मालिक तीर्थ यात्रा के लिए गया था. ऐसे में पिछले मंगलवार से ही मकान सूना था. सूने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और वहां रखे करीब एक लाख रुपए और लाखों के जेवरात चुरा कर ले गए. पुलिस सूचना के आधार पर ही जांच में जुटी हुई है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vSqZVa
0 comments:
Post a Comment