जस्टिस केएस झवेरी को ओडिशा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने के बाद से ही उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. मंगलवार को सुबह स्काउट एण्ड गाइड की ओर से जस्टिस झवेरी के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्काउट एण्ड गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी मोहंती ने माला व साफा पहनाकर जस्टिस झवेरी का सम्मान किया. समारोह के दौरान बड़ी संख्या में स्काउट कैडेट्स भी मौजूद रहे. इस मौके पर स्टेट कमिश्नर सियाराम शर्मा और रघुवीर सिंह शेखावत व निर्मल पंवार भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि जस्टिस केएस झवेरी इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप के नेशनल चैयरमैन भी हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vIgF15
0 comments:
Post a Comment