टोंक नगरपालिका में हाल ही में उजागर हुए साढ़े तीन लाख रुपए के गबन व अन्य भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्षदों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लईक ख़ान के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी पार्षद व अन्य कार्यकर्ता रैली के रूप में एसडीएम उनियारा कार्यालय पहुंचे और वहां पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की. पालिका उपाध्यक्ष शबाना नाज़ का कहना था कि हाल ही में उजागर हुए साढ़े तीन लाख रुपए के गबन के मामले में पालिकाध्यक्ष, पूर्व ईओ सीमा चौधरी व तत्कालीन कैशियर लक्ष्मी कांत सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. लिहाजा तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LZyQcv
0 comments:
Post a Comment