श्रीगंगानगर के रेल यात्रियों को मंगलवार को रेल मंत्रालय ने एक खास तोहफा दिया. श्री गंगानगर से बीकानेर होते हुए केरल के कोच्चिवली तक जाने वाली रेल को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर सांसद निहालचंद ने रवाना किया. इस अवसर पर सैकड़ों यात्रियों ने ट्रेन शुरू होने पर मंत्रालय को धन्यवाद दिया. इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद निहालचंद ने कहा कि पिछले 4 सालों के दौरान केंद्र सरकार ने श्रीगंगानगर जिले में 10 से अधिक ट्रेनों का तोहफा दिया है. अकेले श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर 265 करोड़ रुपए के काम हुए हैं. यह एक बड़ी बात है. आने वाले दिनों में इस आदर्श रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ियां आएंगी जिससे श्रीगंगानगर और आसपास के इलाके के लोगों का देश से जुड़ाव हो पाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vimdPw
0 comments:
Post a Comment