भीलवाड़ा में सिक्योर कंपनी की मनमानी और बिजली के बिलों में वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने कंपनी के कार्यालय का घेराव किया. इससे पूर्व उन्होंने कांग्रेस कार्यालय से सिक्योर कार्यालय तक रैली निकाली और धरना दिया. प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी का ठेका निरस्त नहीं होता है तो भीलवाड़ा बंद कराया जाएगा. कांग्रेस नेता हेमेन्द्र शर्मा ने कहा कि सिक्योर मीटर्स कंपनी ने भीलवाड़ा में लूट मचा रखी है. दो माह से हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है. इसके विरोध में शुक्रवार को हमने सिक्योर कंपनी का घेराव किया है. इसके आगे भी हम शांति से नहीं बैठेंगे और धरना, प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल करेंगे. फिर भी ठेका निरस्त नहीं किया जाता है तो भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LOZYMc
0 comments:
Post a Comment