श्रीगंगानगर में मंगलवार को 110 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना के साथ ही शहादत को सलाम कार्यक्रम शुरू हो गया. सुखाड़िया सर्किल से शुरू हुई इस मानव श्रृंखला में जिले के 2 लाख से अधिक बालक-बालिकाएं और आमजन शामिल हो रहे हैं. सुखाडिया सर्किल से पदमपुर मार्ग होते हुए रायसिंहनगर अनूपगढ़ के रोजड़ी तक श्रीगंगानगर जिले में मानव श्रृंखला 175 किलोमीटर लंबी रहेगी. जिला कलेक्टर ज्ञानाराम पूरी व्यवस्थाओं पर निगाहें बनाए हुए हैं. कार्यक्रम में खनन मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी , सांसद निहालचंद ,विधायक गुरजंट सिंह, कामिनी जिंदल , यूआईटी चेयरमैन संजय महिपाल नगर परिषद सभापति अजय चांडक सहित कई गणमान्य लोगों ने सुखाड़िया सर्किल के भारत माता चौक पर 110 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना की और इसके साथ ही शहादत को सलाम मानव श्रृंखला की शुरुआत हो गई. हालांकि पूरी यात्रा में कई जगह पर प्रबंधन में कमी के कारण 300 व 400 मीटर के फासले तक यात्रा में कोई भी नजर नहींं आया, जिससे श्रृंखला पूरी करने में काफी दिक्कत आई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2P85CHb
0 comments:
Post a Comment