भीलवाड़ा की राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एनसीसी भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया. उन्होंने इस दौरान प्रदर्शन करते हुए भर्ती को रद करके पुन: भर्ती करवाने की मांग की है. छात्रसंघ के सचिव रौनक हिंगड ने कहा कि एनसीसी भर्ती के लिए यहां पर दौड़ का आयोजन किया गया था. जिसमें कॉलेज प्रशासन ने प्रतिशत के आधार पर अपने परिचितों की दौड़ करवा दी जबकि सैकड़ों छात्रों को दौड़ से वंचित कर दिया. जिसके कारण सैकडों छात्रों का भविष्य खतरे में है. इसके विरोध में हमने कॉलेज गेट के ताला लगाकर प्रदर्शन किया है. हिंगड ने यह भी कहा कि यदि भर्ती रद नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vfYdNJ
0 comments:
Post a Comment