भीलवाड़ा के सेठ माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में गुरुवार को एनसीसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में एबीवीपी और एनसीसी के छात्र कॉलेज की छत पर चढ़ गए. इस दौरान छात्रों ने परिसर में टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने छात्रों को नीचे उतारा और समझा-बुझा करके मामले को शांत करवाया. छात्रों ने ट्रांसफर नहीं रुकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एबीवीपी के जिला संयोजक शंकर लाल गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ.आर.एस.यादव का ट्रांसफर अन्य जगह पर हो गया. जिसके कारण यहां के एनसीसी छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. यदि उनका ट्रांसफर नहीं रोका जाता है तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन करेगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vaqQMo
0 comments:
Post a Comment