अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गुगलकोटा गांव के पुराने जर्जर भवन की छत पर मंगलवार को सुबह सीढ़ियों से होकर एक भारी भरकम भैंसा चढ़ गया. सुबह मकान की छत पर भैंसे को देखकर लोग अचंभित रह गए और अपने स्तर पर भैंसे को नीचे उतारने के प्रयास में जुट गए हैं. ग्रामीणों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण भैंसे को उतारने में कामयाबी नहीं मिली है. इसके बाद ग्रामीणो ने भैंसे को उतारने के लिए प्रशासन को सूचना दी. ग्रामीणों को डर है कि यह मकान जर्जर अवस्था में है और भैंसे की वजह से टूट नहीं जाए. इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते छह माह पहले भी यह भैंसा पुराने मकान की छत पर चढ़ गया था जिसको कई घंटे की रेस्क्यू के बाद हाइड्रा क्रेन की मदद से प्रसासन ने उतारने में कामयाबी हासिल की थी. वही भैसा फिर पुराने मकान की छत पर चढ़ गया जिसको उतारने में ग्रामीण जुटे हुए हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2P9KfFu
0 comments:
Post a Comment